डॉ. मनीष थपल्याल ने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ का पद भार किया ग्रहण
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ. मनीष थपलियाल ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के नव-नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक के रूप में, निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा से कार्य भार ग्रहण किया | श्री थपल्याल ने सन 1989 में SCRA ( स्पेशल क्लास रेलवे एपरेंटिस) की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं आप सन 1992 बैच के IRSME (इंडियन रेलवे सर्विसेज़ ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियर) के अधिकारी हैं तथा रेल सेवा में आपकी पहली नियुक्ति सन 1995 में दक्षिण-पूर्व रेलवे के पुरी में कोचिंग डिपो ऑफिसर (CDO) के पद पर हुई I अभी तक की अपनी रेल सेवा काल में आपने अनेक महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है I आपने दक्षिण-पूर्व रेलवे में CDO, AWM, WM, एरिया मैनेजर, Dy.CME (DSL) एवं (SALES), Sr.DME (D) के पदों पर, RDSO में डायरेक्टर (वैगन),उत्तर रेलवे दिल्ली में चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट),चीफ मैकेनिकल इंजीनियर/इनफार्मेशन एंड टेक्नालजी जैसे महत्वपूर्ण पदों के साथ कोनकोर रेलवे में भी अपनी अनुकरणीय सेवाएं प्रदान की हैं I आपकी रेल सेवा के अंतराल में आपकी उत्कृष्ट सेवाओ हेतु समय-समय पर आपको विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों एवं सम्मान से विभूषित किया गया है | मंडल रेल प्रबंधक के पदभार को ग्रहण करने से पूर्व आप RDSO में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वैगन) के पद पर कार्यरत थे | नए वैगन के डिजाईन में आपने अहम् भूमिका का निर्वहन किया है I
पदभार ग्रहण करने के बाद आपने मंडल के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में रेल से सम्बंधित प्रगतिशील विभिन्न विकास कार्यो एवं परियोजनाओ की जानकारी लेते हुए इनकी समीक्षा की साथ ही सुरक्षित,संरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेल कार्यो को एक स्पष्ट, सुगम एवं पारदर्शी कार्य पद्धति का अनुसरण करते हुए संपन्न करने पर बल दिया।