चित्रकूट:-यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों के दिल में डर का माहौल
आपको बताते चलें की यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई जलस्तर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है जिससे तिरहारक्षेत्र में बसे गांव में खतरा मंडरा रहा है तीर मऊ बरुआ शिवलहा पुरवा टिकरा सिरावलमाफी पूर्णतया यमुना नदी की चपेट में आ चुके हैं जिससे लोगों के दिल में डर का माहौल बना हुआ है राजापुर से बरुआ होते हुए लालता रोड मऊ जाने का संपर्क टूट चुका है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है किसान की हजारों बीघा फसल नष्ट हो चुकी है अभी तक कोई भी संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचे
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार जिला ब्यूरो चीफ सुनील पांडेय