देश-विदेश

सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज का छठां स्थापना दिवस आज

सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज का छठां स्थापना दिवस आज

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज ने छह सालों का अपना सफर पूरा कर लिया। इस यात्रा में संस्थान ने नई तकनीकी के क्षेत्र में कई उचाईयों को छूआ। इस मौके पर संस्थान अपना छठां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मना रहा है। सुबह साढ़े 11 बजे से संस्थान स्थित एसएसबी हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय के कुलगीत से होगी। स्वागत भाषण डॉ0 अनुज कुमार शर्मा देंगे। इस मौके पर एक वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद कैश के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक संस्थान के विकास का संक्षेप में परिचय देंगे। इसी क्रम में कैश की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके बाद प्रतिकुलपति प्रो0 मनीष गौड़ संबोधित करेंगे। अंत में बतौर मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय कार्यक्रम में अपना संबोधन देंगे।


150 छात्रों ने पूरा किया गूगल सर्टिफिकेट कोर्स

गूगल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत टाटा स्टाइव की ओर से आयोजित गूगल सर्टिफिकेट कोर्स को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के इंजीनियरिंग के 150 छात्रों ने पूरा किया। जल्द ही इन छात्रों को प्रमाण पत्र मिलेगा। विभिन्न टॉपिक्स पर छह हफ्ते का यह निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स करने से छात्रों को करियर के लिहाज से काफी फायदा होता है। इस मौके पर कंपनी की प्रतिनिधि रश्मि सिंह ने सहयोग के लिए कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय को सम्मानित करने के साथ ही आभार जताया। साथ ही विभिन्न संस्थानों में छात्रों से मिलकर उन्हें इस कोर्स के बारे में जानकारी दी। डीन टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग प्रो0 अरूणिमा वर्मा ने कहा कि आगे भी इस तरह के कोर्स को कराया जाएगा। वहीं, प्रतिभा शुक्ला ने इस कोर्स की रूपरेखा तय की।