देश-विदेश

सूरजपुर:-निधन.. नेसार अहमद (अधिवक्ता) राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार हासिम खान

निधन.. नेसार अहमद (अधिवक्ता)
सुरजपुर
नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता नेसार अहमद आज सुबह उपचार के दौरान अंबिकापुर में निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। स्वर्गीय नेसार अहमद के पार्थिव देह को दर्शनार्थ उनके वकील कॉलोनी स्थित निवास पर लाया गया। जहां स्थानीय गणमान्य नागरिकों और अधिवक्ताओं ने अंतिम दर्शन किए और पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य आत्मा की शांति की कामना की। स्वर्गीय निसार अहमद के पार्थिव देह का (जनाजे की नमाज )उनके गृह ग्राम बांसापारा गंगोटी भवराही के कब्रिस्तान में कल सोमवार को जोहर नमाज के बाद 2:00 बजे अदा किया जाएगा।