देश-विदेश

शिवपुरी में खुला नवजोत सिंह पंजाबी ढाबा (फैमिली रेस्टोरेंट), महंत श्री राज राजेश्वरी गिरी खंडेश्वरी महाराज ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शिवपुरी में खुला नवजोत सिंह पंजाबी ढाबा (फैमिली रेस्टोरेंट), महंत श्री राज राजेश्वरी गिरी खंडेश्वरी महाराज ने फीता काटकर किया उद्घाटन

प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार

शिवपुरी- जिले के शिवपुरी रोड भानगढ़ बस स्टैंड से पांच सौ मीटर आगे नवजोत सिंह पंजाबी ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से राजराजेश्वरी गिरी खड़ेश्वरी महराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मनप्रीत सिंह के द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को खोले गए इस ढाबे का उद्घाटन खड़ेश्वरी महाराज जी द्वारा फीता काट कर किया गया। यदि हम पंजाबी ढाबा की व्यवस्थाओं की बात करें तो यहाँ खानपान की बहुत ही उत्तम व्यवस्था है, एवं साफ सफाई के साथ भोजनालय में अच्छे रसोइयो के द्वारा भोजन तैयार किया जाता है। वहाँ उपस्थित लोगों ने कहा कि यहाँ मिलने वाले भोजन को खाकर लोग इतना संतुष्ट हो जाते हैं कि एक बार जो खाएगा वो बार-बार यहाँ आएगा। यहां पर आए गरीब, बेसहारा, साधु, संतो के लिए मुफ्त में भोजन की उत्तम व्यवस्था है एवं आए हुए व्यक्ति विशेष को अगर किसी कारण बस कोई समस्या आती है तो उनकी मदद करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा।