देश-विदेश

बूथ चलो अभियान: राजकुमारी मरावी को बनाया अम्बिकापुर ग्रामीण का प्रभारी,

बूथ चलो अभियान: राजकुमारी मरावी को बनाया अम्बिकापुर ग्रामीण का प्रभारी,


सूरजपुर । कांग्रेस ने बूथ चलो अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कांग्रेस की स्थिति का आंकलन लगाने के साथ संबंधित बूथों के मतदाता सूची का अवलोकन किया जाएगा, ताकि छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाया जा सके। अम्बिकापुर ग्रामीण के लिए सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी बूथ चलो अभियान की प्रभारी होंगी,