देश-विदेश

-सीआईएससीई यूपी/यूके जोनल अण्डर-19 खो-खोे बालक वर्ग में सेंट जोसेफ की बना चैंपियन- -एलपीएस ए-ब्लाक को 6/0 से पीट कर सेंट जोसेफ राजाजीपुरम् के बालक बने खो-खो चैंपियन-

-सीआईएससीई यूपी/यूके जोनल अण्डर-19 खो-खोे बालक वर्ग में सेंट जोसेफ की बना चैंपियन-
-एलपीएस ए-ब्लाक को 6/0 से पीट कर सेंट जोसेफ राजाजीपुरम् के बालक बने खो-खो चैंपियन-


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. 15 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाली सीआईएससीई जोन-बी की खेल प्रतियोगिताओं के खो-खो में सेंट जोसेफ की राजाजीपुरम् शाखा के बालकों ने चैंपियनशिप की ट्राफी पर अपना कब्जा बनाये रखा। खो-खो टूर्नामेंट के अंतिम दिन अण्डर-19 बालक वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्डस स्कूल, सिटी माण्टेसरी स्कूल, सेंट जोसेफ माण्टेसरी स्कूल आदि की अण्डर-19 खो-खो टीमों ने प्रतिभाग किया। सीआईएससीई यूपी/यूके जोनल खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ पब्लिक स्कूल की वृन्दावन योजना शाखा में किया गया।
अण्डर-19 खो-खो बालक में खेले गये एक तरफा मैच में सेंट जोसेफ के बालकों ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते लखनऊ पब्लिक स्कूल, ए-ब्लाक को 6/0 से रौंद दिया। वही दूसरी तरफ जोन-ए में मार्डन एकाडमी में खेले गये अण्डर-19 बालिका बास्केट बाल में सेंट जोसेफ सीतापुर रोड शाखा की बालिकायें दूसरे स्थान पर रही। फाइनल मुकाबले में एलपीसी, सहारा स्टेट की बालिकाये चैंपियन रही।
वही अण्डर- 17 बास्केट बाल टूर्नामेंट बालिका वर्ग में अतिरिक्त समय के साथ रोमांचक मुकाबले में माउन्ट कार्मल की बालिकाओं ने सेठ एम आर जयपुरिया को शिकस्त दी तो अण्डर-14 बालिका वर्ग में सीएमएस जीएन-1 ने मार्डन स्कूल, अलीगंज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल एवं प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें प्रदान की।