तीन सूत्रीय मांगो को लेकर एनएसीपी जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट गुड्डू त्रिपाठी।
सीतापुर/मनरेगा सहित कई मांगों को लेकर एनसीपी ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन दिया जिसमे
1 मनरेगा योजना अन्तर्गत करायें गये वाल पेन्टिग जो स्वयं सहायता समूह S H G जी से कराने का आदेश आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ ने दिया गया था लेकिन जनपद पर बैठे उपायुक्त श्रम मनरेगा अधिकारी व विकास खण्ड पर बैठे खण्ड विकास अधिकारी महोदय ने विजय कुमार एण्ड कम्पनी बाराबंकी को कार्य देकर और कार्य न कराकर लगभग एक करोड़ बीस लाख रूपयों का भुगतान किया गया जिस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी द्वारा शिकायत किया गया था जिस पर जांच हुई जांच आख्या अपर आयुक्त मनरेगा लखनऊ द्वारा परीक्षण उपरांत अपने पत्र के पताकं संख्या 946/ मनरेगा सेल/शि0शा0/-15775एव/16661/2021-2022 दिनांक 4 मार्च 2022 को जारी आदेश में जनपद सीतापुर के जिला अधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय सीतापुर को निर्देश दिया गया था कि भुगतान करने वाले अधिकारी और कर्मचारी से बसूली एवं विभागीय कार्यवाही करके तीन दिन में अवगत करायें लेकिन एक साल चार महीने बीत गये लेकिन अभी तक न बसूली कराई गई न ही दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही किया गया जिससे माननीय महोदय आपका और माननीय प्रधानमंत्री महोदय का भ्रष्टाचार मुक्त का सपना जनपद सीतापुर के अधिकारी पूरा होने में रोकने कार्य कर रहे हैं
2 जनपद में सड़क गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो गई है सीतापुर पुलिस लाईन से नैपालापुर तक मार्ग गड्ढा और जल भराव है जो मार्ग लखीमपुर जाता है जिस मार्ग पर प्रतिदिन कंई हजार वाहनों का आवागमन है और ऐम्बुलेंस जिला अस्पताल भी इसी मार्ग से जाते हैं और कंई बड़े स्कूल है जिसके छोटे बच्चे और बड़े बच्चों का प्रतिदिन आवागमन रहता है इसका यथाशीघ्र निर्माण कराया जाये
3 जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थाई गौ आश्रय का निर्माण कराया जाये जिससे किसानों को अवारा पशुओं से निजात मिल सके और किसानों की समुचित फसल किसान पैदा कर सकें