देश-विदेश

त्यागी जी के बच्चो द्वारा आयोजित दुनिया की पहली राम कथा गाव की सुख समृद्धि भाईचारे के लिए

त्यागी जी के बच्चो द्वारा आयोजित दुनिया की पहली राम कथा गाव की सुख समृद्धि भाईचारे के लिए
अनोखी शोभा यात्रा से बच्चो ने सबको दिया संदेश
त्यागी जी के बच्चों ने रचा इतिहास हुये इतने प्रभावित कि बच्चो ने मिलकर आयोजित की कथा।
सब बच्चो ने मिलकर निकाली अदभुत कलश यात्रा किया महानदी मैया सहित सभी देवालयों का पूजन
*9 से 16 2023 जुलाई छोटी विलायत महानदी मैया की गोद में हर घर राम जैसे संस्कार पहुँचाने_
कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी को ईश्वर की प्रेरणा से श्री मद् बाल्मीकि रामायण कथा करने का अवसर प्राप्त हुआ।*
छोटी विलायत मे चल रही है सातवी राम कथा बिना दक्षिणा
दुनिया को राम जैसे आचरणों से भरना चाहते हैं त्यागी जी आपके द्वारा लम्बे समय से सच्चे प्रेम के साथ साधना चल रही है त्यागी जी की पवित्र तपोभूमि ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी दुनिया का सबसे पवित्र तीर्थ बनकर उभरेगा।
भोजन शिक्षा और संस्कारी समाज के निर्माण को समर्पित त्यागी जी महाराज किसी से कुछ नहीं लेना चाहते आपका पवित्र भाव यदि कथा सुनने से बदले यही हमारी दक्षिणा होगी।
त्यागी जी के प्रवचन कथाओं के लिये देश विदेशों से आमंत्रण आ रहे हैं अपनी जन्म भूमि कटनी जिले को राममय बना सच्चा ज्ञान तीर्थ स्थापित करने।
त्यागी जी की साधना को सभी जाति धर्मो मत पंथो के लोग स्वीकारते हैं
राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हितार्थ आपका हर कदम मानवता की पूंजी है हर मानव को देवता बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं हमारे त्यागी जी प्रकृति के रक्षण संवर्धन में योगदान देने वाले अपना तन मन धन सब समर्पित कर अपनी सुख सुविधा से वंचित रखकर प्रसिद्धि से दूर सत्य आचरणों को परोसने निरंतर निस्वार्थ समर्पित भाव से चल रहे है ।
धर्म परिवर्तन की जगह हो हृदय परिवर्तन ।त्यागी जी
विभिन्न गुरू जी द्वारा निरंतर जाति धर्म की बातें आती है जो विद्वानों के ज्ञान द्वारा उचित ही होगा किंतु यदि सभी धर्म गुरु प्रेम सद्भाव भाइचारे की प्रेरणा भरे अपने लाभ से अधिक समाज के उत्थान को गति दे तो बिना किसी भेद भाव के हमारा देश विश्व गुरु ही रहेगा ।
बिना किसी का जूठा खाये,बिना किसी को लूटे,बिना किसी छल कपट पाखंड और अहंकार या छलावे के हर गाव हर गली हर घर के अंदर बैठे राक्षस को मारने सबको मिलकर आगे आना होगा जिसके लिए धन- दौलत की नही पवित्र ऊर्जा की सतत समर्पण और पवित्रता की आवश्यकता है।
हमारी कथा चंदा और भीख लेना है मना सिर्फ कथा सुन अपनी बुराई खत्म करे सबके लिए जिये यही दक्षिणा है हमारी कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी
(सेवार्थ )
त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत जहाँ होता संस्कृति का उत्थान 7566239315