पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरूरी
वृक्ष लगाएं वृक्ष बचाए
खागा :
गंगा समग्र , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति , विद्या भारती पर्यावरण विभाग द्वारा शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया l निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में आयोजित वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला रहे l अपने संबोधन में कहा की जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है।
मुख्य वक्ता बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा की समाज में वृक्षारोपण की संस्कृति विकसित हो, तभी यह एक अभियान के रुप में पर्यावरण को पोषित कर जनोन्मुखी गतिविधि के रुप में स्थापित होगी, क्योंकि उपभोक्तावादी संस्कृति के विस्तार ने जंगलों को नष्ट कर दिया है।
गंगा समग्र जिला संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा , जिला सह संयोजक राजेश कुमार ने संबोधित किया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वृक्ष लगाने वृक्ष बचाने का संकल्प दिलाया l बच्चो द्वारा वृक्ष भी लगाए गए l
मुख्य रूप से वृक्ष लगाने में आशीष पाण्डेय , बाबू लाल यादव , राम नरेश तिवारी , राकेश अरोड़ा , चंद्रिका प्रसाद मिश्रा, दीपक यादव , आनंदी प्रसाद,नीरज आदि रहे l