देश-विदेश

एसडीएम व अधीक्षक ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए, बताए कार्ड के फायदे

एसडीएम व अधीक्षक ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए,
बताए कार्ड के फायदे

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

खरगूपुर,गोंडा।नगर पंचायत सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। शुक्रवार शाम को स्थानीय नगर पंचायत सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम के तहत एसडीएम सदर बीके सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ श्वेता त्रिपाठी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार रस्तोगी ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड वितरित किया।यहां 287 लाभार्थियों को कार्ड वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एसडीएम श्री सिंह व अधीक्षक डॉ स्वेता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी सदस्यों को पांच लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। उक्त सुविधाएं ऐसे अस्पताल में मिलेगा जो अखिल भारतीय पीएम जन योजना के तहत चयनित हैं। इस मौके पर डॉ एस एल गौतम,आरोग्य मित्र गुलजार अहमद,रवि तिवारी, रवि श्रीवास्तव,नरेंद्र मिश्र,अरविन्द प्रजापति,रजत गुप्ता,अंकित पाठक आदि रहे।