देश-विदेश

लखनऊ में गुरुवार को बुलडोजर लेकर गरीबों के आशियाना गिराने पहुंचे भाकिमयू नेता द्वारा जिम्मेदारों के नाम पूँछने पर फूले हांथ

लखनऊ में गुरुवार को बुलडोजर लेकर गरीबों के आशियाना गिराने पहुंचे भाकिमयू नेता द्वारा जिम्मेदारों के नाम पूँछने पर फूले हांथ पांव धमकी देकर वापस भागे
गुरुवार को लखनऊ के दुबग्गा पर सरकारी अफसर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए जो गरीब परिवार झुग्गी झोपड़ी डालकर के रह रहे थे उन पर बुलडोजर चलाया गया लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन भाकिमयू दशहरी संघठन के पदाधिकारी पहुंचे तो उन्होंने कार्यवाई कर रहे अफसरों से जब उनसे यह पूछा गया आप किसके आदेश से आए हैं और आपका नाम क्या है तो सभी भागते हुए नजर।दरअसल आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व ही सूबे के मुखिया ने प्रजातंत्र की संरक्षा व सुरक्षा के तहत एक आदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी हाल में झुग्गी झोपड़ी तब तक न तोड़ी जाएं जब तक इनके गरीबों को पक्की छत न मिल जाए लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में प्रसाशनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेशों का अमल करना नहीं आता या फिर वह जानबूझकर किसी बड़े नेता के आदेश का पालन कर मुख्यमंत्री व कानून को ताक पर रखकर गरीबों के अरमानों पर बुलडोजर चलाना जब चाहें तब शुरू कर देते हैं।जब यही बात मौके पर भाकिमयू नेता ठाकुर सतेंद्र सिंह द्वारा पूँछी गई तो वहां पर अपने ही गुरुर में डूबे बदजुबान जिम्मेदार ने तो यहां तक कह दिया कि हमें आदेश नहीं है वरना हम तो तुम्हारे ऊपर भी बुलडोजर चला देते देखिए पूरी रिपोर्ट