15 वा सालाना उर्स मुबारक 2022 सैयदी मासतान समदशाह वारसी अल्मारूफ दुलारे शाह वारसी का अफजलपुरवारी जेहितपुर में उर्श का पहला दिन की बेहतरीन सुरूआत
दुलारे शाह वारसी को जेहितपुर गाव में आए हुए 42 वर्ष पूरे हो चुके हैं उनका आगमन सन् 1979 में जेहितपुर आ कर गरीब मजबूत , बेसहारा लोगों का मशीहा साबित हुएं इस उर्स को देखने के लिए भारतवर्ष के कोने कोने से उर्स देखने लोग आते हैं और अपने मन की मुराद पूरी करते हैं 22 अगस्त 2007को दूलारे शाह वारसी का पर्दा हो गया जिन जिन लोगों की समस्याओं का निवारण हो चुका है वो लोग प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी तादाद में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा आपको बता दें दूर दराज से आए हुए लोगों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों का रहने खाने का सारा इंतजाम कमेटी के द्वारा किया जाता है सभी कमेटी के सदस्य अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं शासन प्रशासन भी अच्छा सहयोग उर्स में प्रदान कर रहा है आज उर्स का पहला दिन है अभी और 2 दिन तक उर्स रहेगा यहां के लोगो की माने तो यह एक मात्र मजार नहीं लोगों का भरोसा है जिसे दुलारे शाह वारसी ने पिछले 42 सालों में हासिल किया उर्स कमेटी मैनेजर दानिश जाफरी, हुसैन वारसी नौहा खा, सेक्रेटरी अबरार अहमद वारसी, एवं अंजुमन गुलामाने , असर्फुल आलामीन, इत्यादि लोग उपस्थित रहे |