गोमतीनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर / अभियुक्त किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) सय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर स्वाति चौधरी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाला अभियुक्त बबलू यादव को हुसडिया जीवन प्लाजा के पास से गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई। थाना गोमतीनगर क्षेत्र में उपनिरीक्षक रजत कौशिक मय हमराह कांस्टेबल मुकेश पाण्डेय व कांस्टेबल मंजय यादव के देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग में मामूर थे तथा जब चेकिंग किया जा रहा था कि एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट का मोटर साइकिल को रूकवाकर चेकिंग की गयी तो वह व्यक्ति मोटर साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया जिस पर मौजूदा फोर्स द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम बबलू यादव पुत्र सिद्धनाथ यादव उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी शिवनगर कालोनी, नया सराय शेख थाना चिनहट लखनऊ भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि दिनांक 14/06/2023 को नीदंनपुर बाराबंकी से उक्त वाहन चोरी किया था तथा इसको बेचने की फिराक में था तभी आप लोगों ने आकर पकड़ लिया। बिना नम्बर प्लेट की बरामद ब्लैक हीरो स्प्लेण्डर प्लस बाइक के चेचिस नंबर MBLHAW113MHD5506 से जरिए - challan ऐप की मदद से उक्त वाहन की डिटेल प्राप्त की गयी तो बाइक का रजिस्ट्रेशन न0 UP41BB7174 तथा इंजन नं0 HA11EVMHC7673 पाया गया उपरोक्त वाहन के स्वामी श्री सर्वेश कुमार पुत्र बंशीलाल नि0 कुशुम्भा, देवा शरीफ नवाबगंज बाराबंकी है, चोरी गयी मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त बबलू यादव को हुसडिया जीवन प्लाजा के पास से दिनांक 06.07.2023 की रात्रि में गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रजत कौशिक कांस्टेबल मुकेश पाण्डेय, कांस्टेबल मंजय यादव थाना गोमतीनगर लखनऊ शामिल रहे।