विपक्ष पार्टी भाजपा का दूसरा चेहरा सामने आया - महेश प्रसाद
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विधान सभा प्रत्यासी महेश प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को पांच वर्ष होने को है उन्होंने शराब बंदी नही किया और ना ही अब करेगी यदि विपक्ष भाजपा की बात करे तो दोहरा नीति अपनाते हुए शराब घोटाले को लेकर इनका कहना है की दो हजार करोड़ शराब घोटाले की जांच हो और कांग्रेस सरकार शराब बंदी करे मैं पूछना चाहता हु इससे पहले पंद्रह वर्ष भाजपा की सरकार थी इन्होंने शराब बंदी क्यों नही किया पूरे पंद्रह वर्ष में इन्होंने छत्तीसगढ़ को शराब पिलाया है और शराब को सरकारी बनाने में इनका ही हाथ है इन्होंने कोई कमी नहीं कि शराब बेचने मे ये किस मुंह से कह सकते है की शराब बंदी करो इनके नियत में हो खोट है इनकी सरकार मध्यप्रदेश में है वहा शराब बंदी क्यों नही करते सत्ता का सुख भोगने के लालच में इन्होंने भोली भाली जनता को पंद्रह साल से छला है अगर चिरमिरी मनेन्द्रगढ की बात करे तो पंद्रह वर्ष में इन्होंने गोल गोल घुमाया है एक लघु उद्योग तक नहीं ला पाए एक कोई ऐसी व्यवस्था नही दे पाए की चिरमिरी का स्थायित्व बचा सके इनको पंद्रह वर्ष चिरमिरी के युवा बेरोजगार दिखाई नही दिए इनको चिरमिरी की सुलगती हुई जमीन नहीं दिखाई दिए इनको चिरमिरी की युवा वर्ग पढ़ाई के लिए बाहर की ओर पलायन कर रहे वो दिखाई नही दिए इनको चिरमिरी के उजड़ता हुआ घर दिखाई नही दिए जो दिन प्रतिदिन एसईसीएल से रिटायर हो कर चले जा रहे है क्या इन पर कोई चिंता किया गया अगर चिंता किया गया होता तो आज यहां की दशा कुछ और होती केवल सत्ता को सुख भागने का काम किया है कुर्सी में बैठकर केवल दूसरों को डराने का धमकाने का काम किया है अब मनेंद्रगढ़ विधानसभा की जनता जान चुकी है की इन्होंने प्रलोभन देकर जनता को केवल छलने का काम इन्होंने किया है।