देश-विदेश

बाबा नीब करौरी के जीवन पर टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू

बाबा नीब करौरी के जीवन पर
टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भक्तों के भगवान हनुमत् स्वरूप बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर आधारित टीवी सीरियल ' महाराज जी नीब करोरी बाबा - एक अद्भुत संत ' की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई स्थानों पर शूटिंग शुरू हो गयी है।108 एपिसोड वाले आधे घंटे के इस साप्ताहिक सीरियल को सितंबर माह से हर शनिवार प्राइम टाइम रात नौ बजे से इंटरनेट के जरिये ओटीपी प्लेटफार्म पर मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर व टेलीविजन पर देखा जा सकेगा। महाराज जी बाबा मीडिया ' एमबीएम ' प्रॉडेक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर इस धारावाहिक के पहले भजन ' हनुमान स्तुति ' का शुभारम्भ किया गया।बाबा नीब करोरी महाराज के जीवन पर बन रहे टीवी सीरियल के निर्माता इंजी. विजय शर्मा ने बताया कि बीते 15 जून कैंची धाम स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले के नौकुचियाताल स्थित भक्तिधाम में हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति के सामने कलाकार मनीष उपाध्याय द्वारा हनुमान स्तुति से शूटिंग का श्रीआरम्भ किया गया। 25 जून तक नैनीताल (उत्तराखंड) व चित्तोड़ी, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) आदि स्थानों पर चली शूटिंग में दर्जनों कलाकारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को दिल्ली में पत्रकार वार्ता करके गुरुदेव महाराज के जीवन पर बनने वाले टीवी सीरियल की जानकारी मीडिया को दे दी गयी थी। इस कार्यक्रम में बाबा जी के करीबी रहे विनय चालीसा के रचयिता पं. प्रभु दयाल शर्मा (आगरा), हरी शर्मा (अलीगढ़) व संजीव शर्मा (नोयडा) को शाल ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।निर्माता श्री शर्मा ने बताया कि ' महाराज जी नीब करोरी बाबा - एक अद्भुत संत ' सीरियल की टीम में सह निर्माता श्रीमती प्रेम सिंघल, कार्यकारी निर्माता फ़सीह चौधरी, फराज चौधरी, निर्देशक संजय सक्सेना, गायक संदीप कपूर, गीतकार जावेद अख्तर मुरादाबादी, संगीतकार चंद्र कमल व वेदप्रकाश, कलाकार मनीष उपाध्याय, फ़सीह चौधरी, संजय सक्सेना, कमल मलिक, दिनेश त्यागी, रवि मिश्र, प्रियंका, अमीर मंसूरी, ऋषि अरोरा व सरिता लाल, नृत्य निर्देशक रितुराज मानस, कला निर्देशक गुलशन, मेकअप मोनिका, सीमा, छायाँकन (कैमरा) अपूर्व यादव, रिकार्डिंग स्टूडियो ए वाई स्टूडियो (दिल्ली) शामिल हैं।