देश-विदेश

व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करें विशेषकर औषधीय पौधे व पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनायें’: मनीष सिंह

व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करें विशेषकर औषधीय पौधे व पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनायें’: मनीष सिंह

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एसकेडी एकेडमी के संस्थापक मनीष सिंह ने पौधारोपण अभियान के साथ अपनी सालगिरह के मौके पर वृक्षारोपण को पर्यावरण बचाव की सबसे बड़ी जरुरत बताते हुए अपने सभी छात्रों, अध्यापकों,कर्मचारियों और अतिथिगणों के बीच हजारों की संख्या में पौधों का वितरण कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।
विभिन्न रेजिडेंशियल सोसाइटी में व संस्थानों में भी वृक्षारोपण कराया l वृन्दावन कॉलोनी की एल्डको सौभाग्यम सोसाइटी में एस के डी ग्रुप के कई वरिष्ठ अधिकारी गणों ने निदेशक श्री मनीष सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पूरी सोसाइटी में औषधिय पौधे व कई नीम शीषम आदि वृक्षारोपण किये l
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि - हमें व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कर पृथ्वी को प्रदूषणमुक्त करने में अपना भरपूर योगदान देना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अपने सारपूर्ण उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा में नये आयाम प्राप्त करने हैं। उसके लिए हम निरन्तर प्रयत्न कर रहे हैं। आजकल देश में धार्मिक उन्माद बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में धार्मिक सौहार्द व सहिष्णुता की विशेष आवश्यकता है। समाज में सब ओर समरसता का वातावरण रहे, आपस में प्रेम बना रहे, इसका प्रयास हर व्यक्ति को करना जरूरी है । उन्होंने संतुलित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण को सबसे अहम बताया।
गौरतलब है कि मनीष सिंह अपने प्रत्येक जन्मदिन के अवसर पर प्राकृतिक संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं। इस वर्ष भी एस.के.डी. एकेडमी की वृन्दावन शाखा में एस.के.डी. ग्रुप के डायरेक्टर मनीष सिंह ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण को एक अभियान की तरह आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और अतिथिगणों के मध्य बड़ी संख्या में पौधे वितरित किये। जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने शिक्षकों, कर्मचारियों, बच्चों एवं आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।