आर्यावर्त बैंक द्वारा स्वच्छता अभियान 4.0 का आयोजन, अध्यक्ष संतोष एस ने झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी आर्य वीर पार्टी आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश भर में लगाएगी समस्या समाधान शिविर युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए करना चाहिए कार्य : प्रो. सुधीर अवस्थी धनराशि वास्तविक जन्मभूमि राजापुर गोण्डा के लिये सदुपयोग किया जाना न्यायोचित होगा: स्वामी भगवदाचार्य महर्षि बाल्मीकि सम्मान संस्था के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं गोस्वामी तुलसीदास सम्मान पंडित दीपक जोशी को दिया गया चीन द्वारा 1962 में भारत पर किए आक्रमण के शहीदों को दी श्रद्धांजलि :खोसला लुलु वेडिंग उत्सव में तेजस्वी प्रकाश ने लगाए चार चांद आर्यावर्त बैंक द्वारा स्वच्छता अभियान 4.0 का आयोजन, अध्यक्ष महोदय श्री संतोष एस ने झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी हड्डियों के रोग ऑस्टियोपोरोसिस को करें बेअसर देवा मेला में मीडिया कैम्प का हुआ शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य 21 अक्टूबर सोमवार को शाहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी ने किया कम्पोजिट विद्यालय अटवा असिगांव व उ0प्रा0 विद्यालय, मियांपुर का निरीक्षण विद्यालय मे अव्यवस्था मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को अध्यापकगण को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष श्री रामलीला समिति गोमती नगर द्वारा तृतीय दिवस- रामलीला का मंचन क्रांतिकारी किसान यूनियन का राज्य सम्मेलन लखनऊ में 22 को, फन रिपब्लिक मॉल एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज शासकीय विद्यालय छोड़ अशासकीय विद्यालय का लिया सहारा सीएम राइज विद्यालय के कनिष्ठ व्याख्याता को अतिरिक्त प्रभार "विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रभार से मुक्त किए जाने की उठी मांग नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में विभिन्न एक्टिविटीज में बच्चों ने किया प्रतिभाग,विजेता बच्चो को किया गया पुरस्कृत। शोषण के विरुद्ध बालकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन,बालकों को किया गया जागरूक। डीएम,एसपी ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायते, सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश। फूड इंस्पेक्टर त्योथर खुलेआम कर रहे धन वसूली, समितियो द्वारा किया जा रहा फर्जी पंजीयन, जिम्मेदार कौन? एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया एस्पेरेंज़ा - 3.0 - चार दिवसीय मेगा इंटर स्कूल प्रतियोगिता वार्षिक उत्सव भारतीय विद्या भवन महिला महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया एसकेडी एकेडमी के छात्रों का खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन सूर्य दर्शन एवं रात्रि आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्टडी हॉल में विज्ञान प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स का हुआ प्रदर्शन फर्जी एफडी पर शराब ठेका: 03 पर धोखाधड़ी का केस, दुकान निलंबित राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता-2024 का रंगारंग शुभारम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व करता है:कुलपति, प्रो. आलोक कुमार राय आई0आई0एल0एम0 वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन
व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करें विशेषकर औषधीय पौधे व पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनायें’: मनीष सिंहब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेयलखनऊ। एसकेडी एकेडमी के संस्थापक मनीष सिंह ने पौधारोपण अभियान के साथ अपनी सालगिरह के मौके पर वृक्षारोपण को पर्यावरण बचाव की सबसे बड़ी जरुरत बताते हुए अपने सभी छात्रों, अध्यापकों,कर्मचारियों और अतिथिगणों के बीच हजारों की संख्या में पौधों का वितरण कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।विभिन्न रेजिडेंशियल सोसाइटी में व संस्थानों में भी वृक्षारोपण कराया l वृन्दावन कॉलोनी की एल्डको सौभाग्यम सोसाइटी में एस के डी ग्रुप के कई वरिष्ठ अधिकारी गणों ने निदेशक श्री मनीष सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पूरी सोसाइटी में औषधिय पौधे व कई नीम शीषम आदि वृक्षारोपण किये lइस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि - हमें व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण कर पृथ्वी को प्रदूषणमुक्त करने में अपना भरपूर योगदान देना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अपने सारपूर्ण उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा में नये आयाम प्राप्त करने हैं। उसके लिए हम निरन्तर प्रयत्न कर रहे हैं। आजकल देश में धार्मिक उन्माद बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में धार्मिक सौहार्द व सहिष्णुता की विशेष आवश्यकता है। समाज में सब ओर समरसता का वातावरण रहे, आपस में प्रेम बना रहे, इसका प्रयास हर व्यक्ति को करना जरूरी है । उन्होंने संतुलित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण को सबसे अहम बताया। गौरतलब है कि मनीष सिंह अपने प्रत्येक जन्मदिन के अवसर पर प्राकृतिक संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं। इस वर्ष भी एस.के.डी. एकेडमी की वृन्दावन शाखा में एस.के.डी. ग्रुप के डायरेक्टर मनीष सिंह ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण को एक अभियान की तरह आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और अतिथिगणों के मध्य बड़ी संख्या में पौधे वितरित किये। जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने शिक्षकों, कर्मचारियों, बच्चों एवं आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।