देश-विदेश

वरिष्ठ चिकित्सक समाज सेवी डॉ के पी एस पवार का निधन

वरिष्ठ चिकित्सक समाज सेवी डॉ के पी एस पवार का निधन

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

संवाददाता सनोज मिश्रा
सिधौली।।सीतापुर।। वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ के पी एस पवार (90) का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को कस्बे में पैतृक शमशान घाट में नम आंखों से कर दिया गया। उल्लेखनीय है डॉ पवार का निधन बुधवार को लखनऊ के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो गया था। डॉ पवार के पौत्र डॉ अभिनव सिंह ने अग्नि देकर दाह संस्कार किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर , क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व एम एल सी राकेश सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता मो० हसीन , प्रदीप सिंह, अशोक कुमार सिंह मुन्ना , योगेन्द्र सिंह, सी के यादव, डॉ कमल जैन, डॉ पीयूष जायसवाल, डॉ मो० तारिक, डॉ मो० खालिद, मो० इकराम , बुंदू ,सुरेंश प्रकाश सिंह, जय करन सिंह यादव, प्रकाश रस्तोगी, संजय सिंह,सनोज कुमार अजय सिहं सहित बड़ी संख्या में परिवार जन एवं क्षेत्रीय लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहे व शोका कुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की डॉ पवार के निधन पर कस्बे में मेडिकल स्टोर व आदि दुकानें बन्द रही।