देश-विदेश

औरैया:-निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का कार्य और तेज हुआ


दिबियापुर-फफूंद रोड पर जमुहां गांव समीप रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बीते बुधवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के उच्चअधिकारियों ने जानकारी की। वहीं, कार्यदायी संस्था को क्षेत्रीय प्रबंधक ने निर्देश देकर बचे हिस्से के कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। शहर के अलावा बिधूना, अजीतमल तहसील क्षेत्र में रोडवेज स्टेशन है।
रेलवे स्टेशनों की बात करें तो फफूंद, अछल्दा, कंचौसी व पाता स्टेशन हैं। ऐसे में शहर से स्टेशन की ओर रुख करने वाले और ट्रेन से आने वाले यात्रियों को औरैया या अजीतमल आने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह परेशानी स्टेशन जाने के दौरान भी होती है। जिसे दूर करने के लिए औद्योगिक नगर दिबियापुर के फफूंद रोड के पास जमुहां गांव में एक रोडवेज बस स्टेशन बनाया जा रहा है। भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
689.25 लाख रुपये के अनुमानित बजट से सारी कवायद की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने कार्यदायी संस्था से अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी बुधवार को जुटायी। बताया कि अंतिम चरण में काम है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में धनराशि स्वीकृत हुई थी। जल्द स्टेशन से बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।

रिपोर्ट :-संजय कुमार औरैया