देश-विदेश

78वें स्वतंत्रता दिवस को न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल में आन-बान-शान से लहराया गया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

रिपोर्ट -राममनोरथ विश्वकर्मा
रीवा/जवा - देश की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस को न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल जवा में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के स्काउट गाइड रेड क्रॉस के साथ सुसज्जित बैंड दल एवं लाउडस्पीकर के साथ जवा बाजार के चारों दिशाओं में प्रभात फेरी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रन्नु वी डी पाण्डेय अध्यक्ष जनपद पंचायत जवा,अध्यक्षता बी डी पाण्डेय सेवानिवृत्ति उप पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि जनार्दन प्रसाद मिश्र सेवानिवृत्ति शिक्षक एवं शंकर दयाल शुक्ला रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई साथ ही साथ प्रबंधक, प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प प्रतीक लगाकर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिसमें कविता भाषण नृत्य गीत ने उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वी डी पांडेय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के स्वाभिमान, बलिदान, और अदम्य साहस का प्रतीक है. सबसे पहले, मैं उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलाई। इस दिन का महत्व केवल हमारे इतिहास तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को भी याद दिलाता है. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध, और शक्तिशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। मंच का सफल संचालन विद्यालय के प्राचार्य विनीत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक इंजी. विवेक शुक्ला वरिष्ठ शिक्षक पुनीत चंद्र शुक्ला अनीता मिश्रा राधेश्याम मिश्र बृजेश मिश्रा कामता मिश्रा कृष्णेन्द्र मिश्रा सुभाष कुमार स्नेहल तिवारी पुष्पराज सिंह सरिता तिवारी विद्या गुप्ता संगीता सिंह अनामिका द्विवेदी जया मिश्रा अशोक द्विवेदी विद्याधर द्विवेदी नवनीत मिश्रा हरेंद्र सिंह रविंद्र तिवारी मोहित पांडे स्मिता द्विवेदी नीलम पांडे वंदना तिवारी क्षमा तिवारी प्रभा तिवारी आकांक्षा पांडे जन्नतुनिशा ज्योति द्विवेदी करुणेश तिवारी दीपा सिंह दिनेश तिवारी जय प्रकाश द्विवेदी मयंक तिवारी सुजीत गुप्ता सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक अभिभावक एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।