देश-विदेश

ग्राम पंचायत गाढ़ा 138 अंतर्गत खटिकान टोला एवं कोटिहा टोला में पहुच मार्ग नही होने से बरसात के चार माह ग्रामीणों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना

ग्राम पंचायत गाढ़ा 138 अंतर्गत खटिकान टोला एवं कोटिहा टोला में पहुच मार्ग नही होने से बरसात के चार माह ग्रामीणों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना

कई फिट पानी एवं कीचड़नुमा रास्ते से गुजरने को मजबूर है ग्रामीण

थोड़ी सी बरसात में लोगो का रास्ता हो जाता है बन्द, चार माह स्कूली बच्चों का रास्ता हो जाता है बन्द


रिपोर्ट- जिला ब्यूरो चीफ दिनेश द्विवेदी


रीवा- जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा 138 के खटिकान एवं कोटिहा टोला की है। जहाँ पर ग्राम पंचायत एवं संबंधित विभाग के निष्क्रियता के चलते आज तक न ही पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया न ही चलने योग्य सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। जिस वजह से बरसात के चार माह और जब भी वारिश हो जाती है यहा के लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत और सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह को आवेदन दे चुके है, लेकिन आज तक चलने योग्य रास्ते का निर्मणां कार्य नही कराया गया। जिस वजह से वहाँ के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते नही होने के कारण बच्चे 4 माह तक स्कूल नही पहुच पाते और बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। ऐसे ही तराई क्षेत्र के कई गांव है जहा पर रास्ते नही होने से ग्रामीण नरक जैसे जिंदगी बिताने को मजबूर है जबकि नेताओ द्वारा मंच से बड़े बड़े दावे करते दिखते है कि सिरमौर विधानसभा को सिरमौर बना दिया गया है 24 घंटे बिजली, गांव गांव में पानी, और हर गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। हकीकत क्या है। ये तो ग्रामीण और वहा के किसान ही बता सकते है।