देश-विदेश

कलश यात्रा से हुआ आठ दिवसीय शिव पुराण कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा से हुआ
आठ दिवसीय शिव पुराण कथा का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

गोण्डा।
अध्यात्म केन्द्र श्री पंचवटी सीताराम आश्रम रिसिया बहराइच की जनपदीय इकाई के तत्वावधान में आगामी 25 जुलाई तक चलने वाला आठ दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ मंगलवार को पूर्वाह्न कलश यात्रा से शुरू हुआ। यह कलश यात्रा नगर के गोलागंज मोहल्ले में स्थित प्रेमीश्वर महादेव मंदिर से कथा पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर महाराज गुरुभाई के नेतृत्व में गुरुनानक चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर से होते हुए कथा स्थल बडगांव पुलिस चौकी के निकट शारदा मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान आरती सोनी- संतोष सोनी रहें। कलशयात्रा में महिला पुरुष भक्त बाबा भोलेनाथ के भजनों पर खूब झूमे। कथा स्थल पर पहुंच कर कथावाचक पं.रविशंकर गुरु भाई पूज्य महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा के महात्म्य पर प्रवचन दिया।
आश्रम परिवार के देवीपाटन मंडल प्रभारी संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि
बुधवार से आगामी 25 जुलाई तक प्रातः छह बजे से नौ बजे तक सत्तर यजमानों द्वारा सामूहिक पार्थिव पूजन संग रुद्राभिषेक किया जायेगा। और नित्य सायंकाल 7 से रात्रि साढ़े 10 बजे तक महाराज श्री द्वारा शिवमहापुराण कथा व्यास पीठ से सुनायी जायेगी। 20 जून को शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान संदीप मेहरोत्रा, रवि सोनी, अमित सोनी, मिश्रा,रमेश गुप्ता, शिव शंकर सोनी, डाक्टर अनिल कुमार , दीपक गुप्ता , ममता सोनी, रंजना सोनी, वंदना गुप्ता, आंचल सोनी,माही,माया देवी,कनकलता देवी, अपूर्वा सिंह, श्रुति सिंह, प्रमिला सिंह,विजय कसौधन, दीपेंद्र मिश्रा , प्रेमचंद ,सूर्य प्रकाश सोनी , पप्पू प्रजापति, अंबिका गुप्ता,अजय मिश्रा,राधे रमन, अनिल, रामशंकर,राकेश कसौधन मौजूद रहे।