देश-विदेश

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में "भूजल सप्ताह" आयोजित

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में "भूजल सप्ताह" आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, लखनऊ में "भूजल सप्ताह" के अंतर्गत प्रधानाचार्या डा. ममता किरण राव के मार्गदर्शन में छात्राओं को भूजल दोहन के दुष्प्रभाव एवं वर्ष जल संचयन के महत्त्व के बारे में बताया गया एवं पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गयी। इस प्रतियोगिता में अलिजा, अनु राजपूत एवं ज़ोया इरफान को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या डा. ममता किरण राव ने भूजल के महत्त्व एवं इसके संरक्षण से संबंधित उपायों से छात्राओं को अवगत कराया। साथ - साथ में अपने घर - मोहल्लों को जल संरक्षण हेतु जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक डा. दिनेश कुमार ने भूजल संरक्षण हेतु छात्राओं को प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।