सर्वोदय विद्या मंदिर में वन महोत्सव का आयोजन
मुख्य अतिथि गंगाराम राजपूत
संवाददाता सनोज मिश्रा
सिधौली/सीतापुर।कस्बे के बस स्टॉप निकट स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कालेज में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया।वन महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत रहे।गंगाराम राजपूत ने कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।वृक्षारोपण व जल संरक्षण करके हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।वन क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण बगैर हमारा जीवन कठिनाइयों भरा होगा।असन्तुलित वर्षा,जाड़ा व गर्मी इसी की देन है।प्रधानाचार्य अभिषेक शुक्ल ने बच्चों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा नाटक व गीत के माध्यम से पेड़ों का मानव जीवन में महत्व बताया गया।कालेज के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव,डिप्टी रेंजर अमित कटियार,रामसेवक वर्मा,जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव,जयविन्द,शिक्षक सुशील त्रिपाठी,विजय सिंह,हीरामणि मिश्र,मनोज,प्रतिमा व शुभम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।