हैंडपंप मरम्मत के नाम पर निकाल गए लाखों रुपए फिर भी एक वर्ष से आधा दर्जन हैंडपंप खराब
रिपोर्ट नवल तिवारी बांदा
कमासिन बांदा। भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति फेल होती हुई नजर आ रही है।जिम्मेदार
भ्रष्टाचार के इस खेल को मौन होकर देख रहे हैं। और भ्रष्टाचारी सरकार के आदेश को धता बता रहे हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत सांडासानी से आया है जहां के दबंग सचिव योगेंद्र कुमार और प्रधान, हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए डकार लिए है ।जबकि धरातल में आज भी करीब 1 वर्ष से खराब पड़े हैंडपंपों की संख्या आधा दर्जन है। गणेश प्रसाद वर्मा सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत सांडासानी में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में हैंडपंप सामग्री व मरम्मत के नाम पर लाखो रुपए निकाल लिए जाते हैं जबकि धरातल पर ना तो हैंडपंपों की मरम्मत होती है और ना ही हैंडपंप सामग्री डाली जाती है ।यदि जिम्मेदार इस पर सघन जांच कराएं तो बहुत बड़ा घोटाला हैंडपंप मरम्मत और सामग्री के नाम से निकल कर आएगा। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया सांडासानी ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार की नई इबारत लिख रही है ।यहां पर ना तो जल निकासी की कोई व्यवस्था है और ना ही नालियों की साफ सफाई कराई गई ।
इस ग्राम पंचायत अधिकारी योगेन्द्र सिंह जिस जिस ग्राम पंचायत पूर्व में कार्य कर चुके प्रत्येक ग्राम पंचायत की जांच जमीनी स्तर पर किया जाये सभी में कागजी कार्य अधिक मिलेगा तब ही पांच से छः वर्ष में मोटर साइकिल चार पहिया जमीन आदि खरीद दारी हो चुकी है।
केन्द्र सरकार महत्वाकांक्षी योजना शौचालय निर्माण कार्य,अब इस ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या सरकार विरोधी कार्य हो रहा है आने वाले 2024 के लिए खतरा,