देश-विदेश

13 जुलाई को रामलीला ग्राउंड ऐशबाग में होगा सपादलक्ष रुद्राभिषेक

13 जुलाई को रामलीला ग्राउंड ऐशबाग में होगा सपादलक्ष रुद्राभिषेक
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सपादलक्ष् रुद्राभिषेक के आयोजक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस भी दिनांक 13 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से रामलीला ग्राउंड ऐशबाग लखनऊ में सपादलक्ष रुद्राभिषेक ( सवा लाख रुद्र) 27 चौकियों पर विराजमान कर गंगाजल दूध शहद घी आदि से अभिषेक किया जाएगा.
भगवान शिव जी के अभिषेक में लगने वाले गंगाजल को हरिद्वार से मंगाया गया है.
इस पूजा में पूर्व से निर्धारित 27 चौकियों पर आरक्षित यजमान अपने परिवार के साथ बैठकर पूजा करेंगे.
पूजा के उपरांत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विसर्जन हेतु रामलीला ग्राउंड में ही गड्ढा खोदकर भगवान के पार्थिव शरीर को विसर्जित किया जाएगा.