देश-विदेश

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी वाह जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने हरेली तिहार के शुभ अवसर पर

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी वाह जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने हरेली तिहार के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत डांड करवा गौठान विधि विधान से लक्ष्मी माता का पूजा अर्चना कर हरेली तिहार मनाया गया साथ में गुल्ली डंडा भी खेला कुर्सी द वर्ड भी खेले खो खो कबड्डी वृक्षारोपण के पौधा भी उन्होंने लगाया लगाते हुए काहे पौधा हमारे जीवन का एक साथी है हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए समस्त ग्राम वासियों को अपील किया जिला कांग्रेस कमेटी आदिवासी प्रदेश महामंत्री से शिव भजन सिंह मरावी ने उदित करते हुए कहे छत्तीसगढ़ सरकार हमारे हर त्यौहार के उपलक्ष में हर समाज को छत्तीसगढ़िया के रूप में हम सब महसूस करते हैं छत्तीसगढ़ के संस्कृति छत्तीसगढ़ के परंपरा को हमेशा जब से छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस की बना है तब से हम सब छत्तीसगढ़िया महसूस करते हैं चाहे वह बुरा वासी हो चाहे एक लंब खेल हो युवा मितान क्लब के माध्यम से समस्त युवाओं को जागरूकता के काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रहा है किसान के आए चाहे धान खरीदी हो गोबर खरीदी हो किसान नया योजना के माध्यम से हम सबको बहुत ज्यादा लाभ पहुंचा रहे हैं इसी तरह बावन योजना का हमें लाभ मिल रहा है सब युवा नौजवान साथी समस्त देशवासी इस योजना से खुश है आने वाले समय हम सब मिलकर इस योजना का लाभ लेना है और आगे बढ़ना है फिर से स्थापित कांग्रेसका सरकार करना है छत्तीसगढ़ के एसएसबी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के समस्त मंत्रिमंडल सरगुजा संभाग के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंह देव के द्वारा अगले चुनाव में खड़ा पत्र बनाया गया था जिसमें बहुत सारा घोषणा पत्र के आधार पर वादा उन्होंने पूरा भी किया है आगे भी जो काम छूट गया है वह काम कांग्रेसका जरूर करेगा इसलिए आप सबको मैं हरेली तिहार के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं इस दौरान जिला कांग्रेश उपाध्यक्ष आदिवासी प्रदेश महामंत्री विधानसभा आईटी सेल के अध्यक्ष श्री हरि कुशवाहा सरपंच रामा अनिल गुप्ता सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष श्री कुंदन मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरि कुशवाहा अजय पटेल राम रती राम सिंह लालू खान तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे