देश-विदेश

Surajpur:-सीईओ जिला पंचायत के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान रथ को किया गया रवाना रिपोर्ट हासिम खान

सीईओ जिला पंचायत के द्वारा ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ रथ को किया गया रवाना

अभियान 01 अगस्त 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक

समस्त छुटे हुए बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 1 अगस्त 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक ”आयुष्मान आपके द्वार“ रथ को हरी झन्डी दिखाकर अभियान के तृतीय चरण सुश्री लीना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय सूरजपुर द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम, डॉ. आर.एस. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम, जिला समन्वयक नसीम खान आयुष्मान भारत एवं अन्य अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित थे।
इस अभियान के तहत डॉ. आर.एस.सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने द्वारा यह भी बताएं कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना द्वारा छुटे हुए हितग्राहियों जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे है, उन हितग्राहियों का शासन का महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड गॉव के पंचायत भवन में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। हर घर में प्रत्येक परिवार के सदस्यों का ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।

”आपके द्वार आयुष्मान“ अभियान अंतर्गत जिले के शेष पात्र समस्त एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाने की अति आवश्यकता हैं। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशन कार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल शासकीय, निजी में इलाज प्राप्त करना हैं, साथ ही उन्हें इलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।
उपरोक्त उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए जिला में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले के समस्त 45 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों सीएससी में आने वाले समस्त मरीजों, हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजना अंतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं।

समाचार क्रमांक/980/लोकेश/फोटो 04, 05

निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु कैम्प का आयोजन 8 कोे

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ केन्द्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट कोरबा रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगार मूलक निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। जिसमें जिले के प्रशिक्षणार्थी हेतु भोजन आवास, यूनिफार्म, पाठ्य सामग्री इंस्टीट्यूट द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 08 अगस्त 2022 को प्रातः 10.00 बजे से शासकीय जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज पर्री सूरजपुर में प्रवेश हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक कोर्स का नाम डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉइन डीपीटी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टैक्नोलॉजी डीपीएमटी कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 3 वर्ष अधिकतम आयु 18 से 25 वर्ष शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण तथा डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश हेतु लैटरल एंट्री ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक कोर्स का नाम डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉइन डीपीटी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी डीपीएमटी कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 02 वर्ष अधिकतम आयु 18 से 25 वर्ष शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस दूरभाष नम्बर 8770308193 पर सम्पर्क कर सकते है।

समाचार क्रमांक/981/लोकेश

जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्वक, समय-सीमा में करें पूर्ण...एस.बी. सिंह

सूरजपुर/ 05 अगस्त 2022/ नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता, श्री एस.बी. सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 04 अगस्त 2022 को समस्त ठेकेदारों, विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजनांतर्गत प्रगतिरत कार्यों के अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों को घरेलू नल कनेक्शन के कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण करते हुए, विभागीय अधिकारियों को पूर्ण योजनाओं को पंचायत को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान कार्यपालन अभियंता द्वारा समय सीमा में कार्य नहीं किये जाने वाले ठेकेदारों को निर्देश दिये गये कि सितम्बर माह के अंत तक अपूर्ण समस्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त बैठक में श्री व्ही.के.मिश्रा, श्री डी.के. जैन, श्री आर.सी. शर्मा, सहायक अभियंता, समस्त उप अभियंता एवं ठेकेदार सहित जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

समाचार क्रमांक/982/लोकेश/फोटो 06 से 07

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए जिले के सभी 07 तहसीलों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण पूर्व 24 अक्टूबर तक डुप्लीकेट एंट्री एवं लॉजिकल एरर ठीक करना, बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर सत्यापन, भाग संख्या एवं मतदान केन्द्रों का युक्ति युक्तकरण, कन्ट्रोल टेबल अपडेशन किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रपत्र में किये गये संशोधन के संबंध में एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु निर्धारित चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के संबंध में जानकारी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार पुनरीक्षण गतिविधियों में 09 नवम्बर, 2022 को ड्राफ्ट नामावली का प्रकाशन, 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावा एवं आपŸिा के फार्म स्वीकार करना, 26 दिसम्बर, 2022 से आवेदनों का निराकरण एवं 05 जनवरी, 2023 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमचन्द सोनी (प्राचार्य), श्री शंभु निषाद (प्राचार्य) तथा श्री मोहन मिश्रा (सहायक परियोजना अधिकारी) एवं श्री नरेन्द्र पैंकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री प्रदीप कुमार सोनी एवं सहायक प्रोग्रामर, श्री उमेश सिंह आयम द्वारा पुनरीक्षण के पूर्व एवं पुनरीक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

समाचार क्रमांक/983/लोकेश/फोटो 08 से 10

सामान्य सभा बैठक 6 अगस्त को

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ सामान्य सभा, सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 8 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था अपरिहार्य कारणों से उक्त बैठक 6 अगस्त 2022 शनिवार को कार्यालयीन समय 10 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने कहा गया है।