ऑपरेशन अमानत एवं नन्हे फ़रिश्ते का संचालन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा गत दिवसों में अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) एवं लखनऊ स्टेशन पर ऑपरेशन अमानत एवं ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते का संचालन करते हुए इसके तहत निम्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जिनका ब्यौरा निम्नवत है :-
“ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते”
• दिनांक 19.07.2023 को वाराणसी जं. (कैंट) पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को चेकिंग एवं गश्त के दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पानी की टंकी के पास एक लड़की संदिग्धावस्था में बैठी मिली I संदेह की पुष्टि हेतु कर्मचारियों द्वारा तत्काल इस बालिका को अपना संरक्षण प्रदान करते हुए पूछने पर इस लड़की ने अपना नाम कविता (काल्पनिक नाम) पुत्री राजू तिवारी (काल्पनिक नाम), उम्र 17 वर्ष, निवासी जिला कैमूर बिहार बताया I जब इस लड़की को लेकर कर्मचारी पोस्ट की ओर आ रहे थे तभी मार्ग में इनको एक अकेला लड़का भी मिला जिससे पूछने पर इस लड़के ने अपना नाम नाम एहतराम(काल्पनिक नाम ) पुत्र कबीर (काल्पनिक नाम) ,उम्र 11 वर्ष जो अपना पता नहीं बता पाया तथा घर से भाग कर आना बताया। इसके उपरान्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद इनको नियमानुसार सही सलामत गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन, वाराणसी के सुपुर्द किया गया।
• दिनांक 19.07.2023 को वाराणसी जं. (कैंट) पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को चेकिंग एवं गश्त के दौरान न्यू यात्री हॉल स्वचालित सीढ़ी के पास एक अकेला लड़का मिला I कर्मचारी द्वारा इस लड़के से पूछताछ करने पर इसने अपना नाम मोहन(काल्पनिक नाम) पुत्र स्व पूजन(काल्पनिक नाम), उम्र 13 वर्ष, निवासी मंडुआडीह, जिला वाराणसी बताया I इस लड़के को संरक्षण प्रदान करते हुए इसे पोस्ट पर लाया गया एवं कार्यवाही पूर्ण कर नियमानुसार सही सलामत गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द किया गया।
“ऑपरेशन अमानत”
• दिनांक 18.07.2023 को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,लखनऊ से प्राप्त सूचना कि गाड़ी संख्या 12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 की सीट नम्बर 63 पर यात्रारत यात्री का मोबाइल वाराणसी जं. (कैंट) में गिर गया हैI सूचना पर प्लेटफार्म संख्या 05 के रेलवे लाईन का सर्च किया गया तो एक मोबाइल लाइन में पड़ा मिला। इस मोबाइल को ऑन ड्यूटी कर्मचारी द्वारा लाकर रे0सु0ब0 कार्यालय में सुरक्षित रखा गया तथा यात्री को सूचित किया गया। इसके उपरान्त यात्री ने पोस्ट पर पहुंचकर अपने मोबाइल की मांग कीI तदोपरांत इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करके तथा पूर्णतया आश्वस्त होने के बाद उक्त मोबाइल को सही सलामत अवस्था में यात्री के सुपुर्द किया गया I यात्री द्वारा मोबाइल की कीमत ₹8000 बताई गईl
• दिनांक 19.07.2023 को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12173 योग नगरी एक्सप्रेस के एस-10 कोच पर यात्रा कर रहे यात्री का बैग गाड़ी में छूट गया है I गाड़ी आने के उपरांत ऑन ड्यूटी कर्मचारी द्वारा उक्त गाड़ी एवं कोच को अटेंड किया गया तथा एक नीले कलर का बैग पाया गया I रे0सु0ब0कर्मचारी द्वारा इस बैग को लाकर पोस्ट लखनऊ मेन में सुरक्षित रूप से रखवाया गया तथा उक्त यात्री को सूचित किया गया I कुछ समय के उपरांत बैग के मालिक यात्री पोस्ट पर उपस्थित हुए व अपने बैग की मांग कीतथा उनके द्वारा अपना पहचान पत्र प्रस्तुत किया गया। पूर्णतया आश्वस्त होने पर ऑन ड्यूटी स्टाफ द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही पूरा करने के बाद उक्त को बैग को सही सलामत अवस्था में यात्री के सुपुर्द किया गया ।यात्री ने इस बैग की अनुमानित कीमत रुपया 5000/-बताई ।