उ0प्र0 के पेंशनरों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिये दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित अनशन में लखनऊ सहित उ प्र के अनेक जिलों के पेंशनरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कई वर्षो से ईपीएस-95 न्यूनतम पेंशन 7500 रू महीना व डी ए और पति पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर पूरे देश में संघर्षरत है, पक्ष विपक्ष के सभी सांसदों को अनेको बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई सार्थक परिणाम न निकलने से पेंशनरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संसद के वर्तमान सत्र में अपनी माँगे पूरी कराने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए देशभर के पेंशनरों ने दिल्ली में डेरा डाला है। उत्तर प्रदेश से सर्व श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव, सी बी सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक के साथ अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश के पेंशनर बड़ी संख्या में अनशन पर बैठे और सांसदों के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव बनाया। पेंशनरों ने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को मॉनसून सत्र में पूरा नही किया गया तो देशभर में व्यापक रूप से आन्दोलन होगा और इसका प्रभाव आगामी चुनावों पर भी दिखेगा।
लखनऊ में प्रदेश महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया और ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें प्रांतीय संगठन मंत्री पी के श्रीवास्तव मध्य जोन के अध्यक्ष आर एन द्विवेदी, सुभाष चौबे, मंडल सचिव अशोक बाजपेई , गीता वर्मा , सुनीता सोनकर, लक्ष्मी कुरील सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।