जिले के 542 ग्रामों में जल जीवन मिशन तहत 74 हजार 132 घरों में लग चुका है नल कनेक्शन
- प्रगतिरत कार्यो को गुणवत्तायुक्त व समय सीमा में करें पूर्ण...कलेक्टर
सूरजपुर/18 जुलाई 2023/ कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर कार्यपालन अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य उपस्थित हुये। समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा कलेक्टर को जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जिले के 544 ग्रामों में 176383 परिवारों को वर्ष 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन निर्धारित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति समयावधि में पूर्ण करने के संबंध में अद्यतन की गई। कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया, कि वर्तमान में 542 ग्रामों की ग्रामों के कार्यादेश जारी किये गये है। जिसके तहत अद्यतन 74132 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य प्रगतिरत है। तत्संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा जल जीवन मिशन योजना के महत्वपूर्ण कार्य को मिशन मोड में गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं प्रत्येक अनुबंधकर्ता फर्म से उनको आबंटित उच्चस्तरीय टंकी की समीक्षा की गयी। वर्षा प्रारंभ होने के पूर्व 31 जुलाई तक अनिवार्यतः टंकी निर्माण का कार्य ग्राउण्ड लेवल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्रामों में बिछाई जा रही पाइप लाईन कार्य अंतर्गत पाइप की गहराई कम से कम 1 मीटर रखी जाये, यह ठेकेदार सुनिश्चित करें। उन्होने समीक्षा के दौरान सदस्य सचिव को कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार गुणवत्तायुक्त कराया जायें यदि कही पर गुणवत्ता विहीन कार्य पाये जाते हैं, तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर तकनीकी अमला के सहयोग से सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। कलेक्टर महोदय द्वारा पुनः निर्देश दिये गये कि कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने हेतु अनुबंधित फर्मों की सतत समीक्षा बैठक एवं कार्यों की मॉनिटरिंग किया जाये। यदि किसी अनुबंधित फर्म के द्वारा समय-सीमा के अंतर्गत समानुपातिक प्रगति नहीं पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध अनुबंध के नियमानुसार तत्काल अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।