गोगपा का जंगी धरना प्रदर्शन
जिला एमसीबी मे भ्रष्टाचारियों
पूरा संरक्षण प्राप्त
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता ने मनेद्रगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरो मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। केवल सिंह मरकाम ने बताया यहां के जो उच्च अधिकारी हैं जो पृथक पृथक कार्यालय में कार्य
कर रहे हैं। कई आवेदन देने के बाद भी ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है।यह एमसीबी जिला शासन प्रशासन कि कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं क्या यहां के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है
ग्राम पंचायत साल्ही के
रोजगार सहायक जो भ्रष्टाचार में लिप्त है साक्ष्य होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर वर्तमान विधायक भरतपुर-सोनहत का पूरा संरक्षण प्राप्त है।
निष्पक्ष कार्रवाई करने में जनपद पंचायत सीईओ को ऐसा क्या है जो निष्पक्ष कार्रवाई न करके उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ में जो कर्मचारी-अधिकारी 20 वर्षो से लगातार एक ही स्थान पर पदस्थ हैं।और भ्रष्टाचार को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में आम नागरिक का सीधा संबंध होता है, ऐसी स्थिति में आम नागरिक का सीधा नुक़सान होता है और काफी परेशान रहते हैं।जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कभी भी बर्दास्त नहीं करेगी। इसलिए ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल अन्यत्र हटाया जाए।साथ ही जनहित के मुद्दे/मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा आमसभा, धरना प्रदर्शन, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ का घेराव कर वाहन रैली कलेक्ट्रेट तक निकालकर कार्यवाही हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपा गया। यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा समय-समय पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।