देश-विदेश

रूस में ब्रिटिश विमानों पर रोक, हवाई क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित, जॉनसन ने किया था जेलेंस्की को फोन

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने आज सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जलेंस्की को फोन कर मदद का वादा किया था। इससे पहले ब्रिटेन ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई थीं। रूस ने इसके जवाब में यह कदम उठाया है।

रूस ने यूक्रेन के मददगार देशों के खिलाफ भी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को उसने ब्रिटिश एयरलाइंस के विमानों के रूस में उतरने पर रोक लगा दी। इसके साथ ही उन्हें रूस के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से भी रोक दिया है। रूस के नागरिक विमानन नियामक ने शुक्रवार को यह एलान किया।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने आज सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जलेंस्की को फोन कर मदद का वादा किया था। इससे पहले ब्रिटेन ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई थीं। रूस ने इसके जवाब में यह कदम उठाया है। रूसी पाबंदियों से ब्रिटिश एयर लाइंस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। रूस की पाबंदियों के कारण अब ब्रिटिश एयरलाइंस के विमान रूस के किसी एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकेंगे और न ही वे रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे। पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का एलान करते चेतावनी दी थी कि कोई देश दखल न दे, अन्यथा उसे इतिहास का करारा सबक दिया जाएगा।

यूक्रेन के दो शहरों को स्वतंत्र देश घोषित करने के राष्ट्रपति पुतिन के एलान के बाद ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देशों ने रूप पर पाबंदियां लगाई थीं। गुरुवार को यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ब्रिटेन ने नए प्रतिबंधों की रूपरेखा तैयार कर करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि वह देश में एयरोफ्लोट कंपनी को प्रतिबंधित करेंगे।

ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किए गए आर्थिक प्रतिबंधों के कदम के सबसे बड़े और सबसे कड़े पैकेज'' में रूसी स्वामित्व वाले बैंक वीटीबी की पूर्ण संपत्ति फ्रीज करने और ब्रिटेन को रूसी बैंकों को देश की वित्तीय प्रणाली से बाहर करने की अनुमति देने की शक्तियां देना शामिल हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि वह पांच रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाएंगे। जॉनसन ने कहा, 'ये व्यापार प्रतिबंध आने वाले वर्षों के लिए रूस की सैन्य, औद्योगिक और तकनीकी क्षमताओं को बाधित कर देंगे।'