देश-विदेश

फतेहपुर:-उफनाई कालिंदी कई गांव का घिरे तो कई का टूटा संपर्क मार्ग


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार एहतेसाम खान


फतेहपुर:-यमुना में आई बाढ़ से यमुना कटरी में हलचल तेज हो गई है लगातार बढ़ रहे जलस्तर से महावतपुर असहट नरौली समेत कई गांव घिर गए हैं जलंधरपुर नेवाजपुर पहाड़पुर महोली का डेरा बरगदहा डेरा समेत दर्जनों गांव का संपर्क मार्ग किशनपुर आने के लिए टूट गया है किशनपुर वार्ड नं 6 में घरों में पानी भर गया है हालांकि प्रशासन ने घर खाली करवा पीड़ितों की व्यवस्था करवा दी हैं खागा एसडीएम लगातार बाढ़ क्षेत्र में निरीक्षण कर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं