देश-विदेश

कल शहजादे सिंह महाविद्यालय में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

कल शहजादे सिंह महाविद्यालय में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया इसके लिए माननीया विधायक अलका जी व सफीपुर के विधायक श्री बम्बा लाल जी के हॉस्पिटल संकरा आई केयर कानपुर के द्वारा आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में आंखों के मरीज आए इसमें 30 लोग ऐसे थे उनको मोतियाबिंद की बीमारी का आपरेशन तुरंत होना था जिन्हें संकरा आई हॉस्पिटल की बस द्वारा भेजा गया व सभी का ऑपरेशन करके निशुल्क लेंस ऑपरेशन दवा खाना खर्चा आना और जाना सब कुछ फ्री में मुहैया कराया गया माताजी ने चाहा तो हर महीने शिविर लगता रहेगा जय माता दी जय श्री राम