देश-विदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कभी कॉमेडी शो के थे स्टार , कॉमेडियन से बने राजनीतिज्ञ

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जो कि दुनिया भर में अब बड़े राजनीतिज्ञ के रूप में दिखाई देते हैं उनका राष्ट्रपति बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था। टीवी, कैमरा, स्टेज की दुनिया से संबंध रखने वाले जेलेंस्की राजनीतिक मंच पर पहुंचे हैं। वलोडिमिर जेलेंस्की 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए थे। जेलेंस्की का जन्म 1978 में हुआ है और उन्होंने ही पढ़ाई मंगोलिया से की थी। बचपन में रशियन भाषा और यूक्रनी भाषा सीखी थी। इसके बाद 1995 से 2000 तक उन्होंने की नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली।

पढ़ाई के दौरान जेलेंस्की थिएटर में सक्रिय थे और आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जेलेस्की कॉमेडियन से राजनेता बने हैं। जी हां रूस के साथ संघर्ष का दंश झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की स्टैंड अप कॉमेडियन थे और एक हिट कॉमेडी शो के स्टार भी थे।

साल 2012 में उन्होंने टीवी और थिएटर छोड़कर राजनीति में आने का मन बनाया हालांकि वो टीवी की दुनिया से जुड़े रहे साल 2015 में उनका एक शो आया था जिसके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया।

इसके बाद जेलेंस्की ने राजनीति का रूख किया और धीरे धीरे राजनीति में कदम जमाते हुए उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया और 19 अप्रैल 2019 को हुई यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए और आज जब यूक्रेन और रूस एक दूसरे के आमने-सामने हैं तब कॉमेडियन से राजनेता बने जेलेंस्की दुनिया भर में बड़े राजनेता के रूप में उभर रहे हैं।