अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने जिले में पदभार ग्रहण किया।
सूरजपुर। 7 जुलाई 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के समक्ष सूरजपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही नवपदस्थ एएसपी ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और थाना सूरजपुर सहित पुलिस कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया। विदित हो कि एएसपी शोभराज अग्रवाल 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व एसडीओपी पंखाजूर, तोंगपाल, सक्ती और एएसपी की पदोन्नति उपरान्त कोण्डागांव में अपनी सेवाएं दी है।
समाचार क्रमांक 231