दबंग के दबंगई के सामने तालाब व मुख्य मार्ग का अस्तित्व समाप्ति के कगार पर
तहसील संवाददाता राजीव त्रिवेदी
खागा जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के विजयीपुर ब्लाक के अंतर्गत हरदासपुर सराफन ग्राम सभा में दबंगों की दबंगई इस कदर कायम है कि गांव का मुख्य तालाब जोकि 3 बीघे में स्थापित था आज वहां पर मकान बना कर इंटरलॉकिंग सड़क को तलाब की तरफ से निकालने के फिराक में हैं जिससे तालाब अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है वही गांव का मुख्य मार्ग को दबंगों द्वारा बंद कर आधी आबादी का रास्ता बंद कर दिया जहां एक ओर सरकार द्वारा तालाबों का सुंदरीकरण कर कायाकल्प किया जा रहा है वही दबंगों के आगे तालाब अपना अस्तित्व खो चुका है दबंगों की दबंगई वीडियो में साफ देखी जा सकती है कि किस कदर रास्ते की मांग करने वाले ग्रामीणों को खुलेआम धमका रहा है जबकि पीड़ितों द्वारा शासन प्रशासन के सामने कई बार न्याय की गुहार लगायी गयी लेकिन नतीजा सत्ता की हनक सिक्कों की खनक के सामने न्याय दम तोड़ता नजर आ रहा है।