हनुमत् कृपा आध्यात्मिक चैनल का शुभारम्भ
बाबा नीब करौरी महाराज के अनन्य भक्त डॉ. श्याम लाल कपूर ने किया विमोचन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। हनुमान सेतु मंदिर में हनुमत् स्वरूप बाबा नीब करौरी महाराज के अनन्य भक्त डॉ. श्याम लाल कपूर ने आज हनुमत् कृपा आध्यात्मिक यूट्यूब चैनल का शुभारंभ किया। डॉ. कपूर ने चैनल की सफलता के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि हनुमत् कृपा पत्रिका के साथ अब हनुमत् कृपा आध्यात्मिक चैनल शुरू होना बहुत आनंदित करने वाला कदम है, इसके लिए संपादक नरेश दीक्षित समेत उनकी टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि जिस पर गुरुदेव महाराज की कृपा हो जाती है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। डॉ. कपूर ने कहा कि बाबा जी को शरीर त्यागे 50 साल पूरे हो गये हैं लेकिन उनका आशीर्वाद आज भी देश - दुनिया के करोड़ों भक्तों को बखूबी मिल रहा है, तभी तो कैंची धाम नैनीताल से लेकर, वृन्दावन धाम, 4 चर्च लेन प्रयागराज, हनुमान सेतु मंदिर लखनऊ, श्रीहनुमान बिड़ला मंदिर व जौनापुर मंदिर दिल्ली, ऋषिकेश, कानपुर आदि शहरों में स्थापित मंदिरों में लगातार दर्शनार्थी भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। चैनल के विमोचन मौके पर सर्वश्री युद्धवीर अग्रवाल, निवेदन पाण्डेय - डॉ.अलका निवेदन, राज ज्वैलर्स के मालिक राज गुप्ता, रणविजय व उनकी धर्मपत्नी, योगेश मिश्र (वरिष्ठ पत्रकार), सुदीप बाजपेयी, रमेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, पत्रकार रामू पाण्डेय, प्राचीन हनुमान सेतु मंदिर के पुजारी पं. श्याम पाण्डेय आदि भक्तजनों की खास उपस्थिति रही। विमोचन के बाद मंदिर में मौजूद भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। दर्जनों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ही हनुमत् कृपा आध्यात्मिक चैनल को सब्स्क्राइब कर टीम का उत्साहवर्धन किया।