अपराध

तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ने डायल 112 की गाड़ी सहित मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

खखरेरू/ फतेहपुर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ओवर ओवरलोडिंग के विरुद्ध कितने ही कड़े नियम बनाए गए लेकिन धरातल पर जवाबदारों के उदासीनता के कारण ओवरलोड परिवहन बेलगाम सड़क पर दौड़ते नजर आते हैं जो आमजन के लिए यमराज से कम नहीं है ताजा मामला खखरेरु थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर तिराहे का है यहां पर विजयीपुर की तरफ से ओवरलोड मोरंग लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर तिराहे के पास खड़ी डायल 112 सहित मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गनीमत रही आसपास के लोग चपेट में नहीं आए नहीं तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई कर रही है।