अपराध

प्रतापगढ़:-चक्रवाती तूफान ने मचाया तबाही , कई लोग हुए घायल



राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
दुर्गागंज/प्रतापगढ़- जनपद के तहसील रानीगंज एवं ब्लॉक दुर्गागंज के ग्राम पंचायत सरायसेत में बीते कुछ घंटे पूर्व आए चक्रवाती एवं विनाशकारी तूफान ने क्षेत्र के लोगो मे काफी डर का माहौल पैदा कर दिया है जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत हैं।
आपको बताते चलें कि कुछ घंटे पूर्व प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में आए भयंकर बवंडर ने खूब जमकर तबाही मचाई है। जिसके कारण सैकड़ो बिजली के खंभों सहित कई लोगों के घरों की दीवारें गिर गई। ग्राम प्रधान सहित अन्य कई ग्रामीणों के मकान के मलबे में दबने की खबर मिली है और जानकारी मिली है कि बचाव कार्य कर रही स्थानीय पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज की टीम द्वारा मलबे में दबे ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीण जो मलबे में दबे थे, बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल है,घायलो का उपचार जारी है क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगो ने कहा कि ऐसा विनाशकारी एवं भयंकर तूफान हमने आज तक नही देखा।

रिपोर्ट संतोष तिवारी