राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
महेन्द्र शुक्ला कोरिया
मनेंद्रगढ़ : हमें मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना मनेंद्रगढ़ का
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी अवैध जुआ,सट्टा कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है, उसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ मे मुखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आई - 10 कार में कुछ व्यक्ति सवार होकर अवैध कबाड़ रखकर पोड़ी से मध्यप्रदेश की ओर बेचने ले जा रहे थे उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार सफेद रंग की आई-10 कार को रोका गया कार रुकते ही दो व्यक्ति फरार हो गये व एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ गया । पूछताछ करने पर उसने अपना शैलेन्द्र कुमार पाल पिता शंकरलाल पाल उम्र 34 वर्ष निवासी चित्ताझोर पोड़ी थाना पोड़ी जिला कोरिया (छ0ग0) बताया गाड़ी का तलाशी लेने पर गाड़ी में बोरो में भरा लगभग 110 किलो ग्राम कबाड़ मिला। कबाड़ के संबंध में वैधानिक दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर उक्त कबाड़ व वाहन को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा - 41(1-4) जा. फौ / 379, भा0द0वि0 का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। फरार आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
दूसरा मामला
05.08.2022 को प्रार्थी माधव यादव जो आईडिया कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो व्यक्ति द्वारा मोबाईल टावर में लगे पावर केबल को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़़ में अपराध क्रमांक 301/2022 धारा 379,34 भा0द0वि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। तत्काल उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया व उनके निर्देशन में मुखबीर सक्रिय किये गये । मुखबीर द्वारा बताया गया कि दो व्यक्ति उक्त घटना कारित किये हैं। मुखबीर के बताये अनुसार थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा दोेनो आरोपियो 1. कैफ अंसारी 2. अनीश अंासारी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर दोनो ने 09 स्थानो पर मोबाईल टावरो में लगे पावर केबल को काटने तथा सदाब कबाडी को बेचना बताया । आरोपियो के निशानदेही पर सदाब कबाड़ी के गोदाम से चोरी किया गया केबल समक्ष गवाहो के बरामद कर जप्त किया गया । सदाब कबाड़ी मौके से फरार मिला। आरोपियो का कृत्य धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक इस्ताक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर,प्रमोद यादव, सोनल पाण्डेय, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, राजेश कुमार विनित सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।