हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)
कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठियों और सरियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने सभासद और उसके पुत्र सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर राजदेव मिश्र के अनुसार
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुलेमानी निवासी आरिफ पुत्र शाहिद ने तहरीर दी है कि उसका भाई उस्मान सुलेमानी के सभासद रतीराम पुत्र भजन के घर के सामने से निकलता था। तो रतिराम और उसके पारिवारीजन उसके भाई को निकलने के लिए मना करते थे।
शुक्रवार की देर शाम उसका भाई उस्मान रतीराम के घर के सामने से निकला तो सभासद रतीराम उसके पुत्र रोहित ने उस्मान को उधर से निकलने के लिए मना किया। जिस पर उस्मान ने कहा कि वह निकलेगा। इसी बात पर नाराज होकर रतीराम उसके पुत्र रोहित, चौधरी पुत्र सुमेर, ईश्वर पुत्र संतराम, राहुल पुत्र सर्वेश ने लाठियों, डंडों और सरियों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में घायल उस्मान को परिवारीजन सीएचसी, शाहाबाद ले गए। जहां डॉक्टरों ने उस्मान को मृत घोषित कर दिया। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था।तब उस्मान का धारा 151 में पुलिस ने चालान भी किया गया था।आज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।