ग्राम रतनपुरा में 30000 वर्ग मीटर में गौशाला का निर्माण
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
जिला ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार सैनी
ग्राम रतनपुरा में 30000 वर्ग मीटर एक गौशाला का निर्माण हुआ है जिसमें 142 के लगभग गोवंश है।जिसके निरीक्षण को आज एसडीएम मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और कहा की पशुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुरा में 30000 वर्ग मीटर एक गौशाला का निर्माण हुआ है जिसमें 142 के लगभग गोवंश है।जिसके निरीक्षण को आज एसडीएम मनोज सिंह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बात करते हुए गोशाला के ठेकेदार का पेमेंट जल्द से जल्द कराने के लिए कहा इसी के साथ ही गोशाला के रास्ते मे खड़ंजा डलवाने के लिए ब्लॉक प्रमुख उज्ज्वल चौहान से कहा गया। उन्होंने आगे बताया कि आधी जमीन में पशुओं के लिए चारा बोने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ ही हर एक व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी है कि वह गौशाला का ध्यान रखें। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया गौशाला में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख उज्ज्वल चौहान, किसान नेता चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत व ग्राम प्रधान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।