अपराध

Kaushambi :-सराय अकिल थाना क्षेत्र में हुए अनिल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,प्रेम प्रसंग के चलते अभियुक्तों ने उतारा मौत के घाट, पांच गिरफ्तार


कौशांबी :-जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी अनिल हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को सनसनी खेज खुलासा कर दिया है, अनिल की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते की गई थी पुलिस ने गिरफ्तार सभी पांच लोगों की लिखा पढी कर जेल भेज दिया था, घटना का जिक्र करें तो सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा निवासी अनिल की पिछले पांच दिनों पहले हत्या कर शव को गांव के बाहर स्थित एक पेड में टांग दिया था, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उताकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, सराय अकिल इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा के मुताबिक अनिल का एक लडकी से प्रेम प्रपंच चल रहा था, जिसकी जानकारी लड़के भाई और परिवार वालों को भी हो चुकी थी यह बात प्रेमिका के घर वालों को नागवार गुजरी, जिसके बाद लड़की के भाई ने अनिल की हत्या की साजिश रचा डाली, 13 मार्च को अनिल का एक साथी उसे बाइक से रेलवे स्टेशन इलाहाबाद छोड़ने जा रहा था, तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने पहुंचकर अनिल को पहले उसकी प्रेमिका से बात कराई, इसके बाद उसे लग्जरी वाहन में बैठाकर सराय अकिल कस्बा पहुंच गए, इतना ही नहीं अनिल के परिजनों को फोन करके धमकी भी दी गई कि सुबह तक तुम लोगों को बैड न्यूज़ की खबर मिल जाएगी, दूसरे दिन गांव के बाहर शौच के लिए गए लोगों ने यह जानकारी दिया कि अनिल की लाश पेड़ में टंगी है, हालांकि अनिल के परिवार ने पुलिस को नामजद लिखित तहरीर दिया, शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस ने आरेापियों की गिरफ्तारी के लिए नेटवर्किंग का जाल बिछा दिया, शनिवार को सराय अकिल इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना दिया कि हिंमाशु पुत्र चंद्रहास सिंह, आदित्य सिंह पुत्र प्रकाश, देवा सिंह पुत्र अशोक निवासीगण भखंदा, अनूप सिंह पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह, अमित सिंह पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक निवासीगण म्योहरिया कहीं भागने के फिराक में हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को दबोच लिया, पकड़ गए पांचों अभियुक्तों ने बताया कि अनिल का म्योहरिया गांव में ननिहाल आई लड़की से प्रेमप्रपंच चल रहा था, यह बात अनूप सिंह को नागवार गुजर रही थी और उसी ने साथियों के साथ मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची थी, उसी ने अनिल की हत्या करके शव को भखंदा गांव के बाहर स्थित पेड़ में टांग दिए ताकि अनिल की हत्या आत्म हत्या में तब्दील हो जाए, मामले का खुलासा करते हुए सराय अकिल पुलिस ने पकड़ गए सभी पांचों अभियुक्तों की लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया, इन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रहारी निरीक्षक अनुपम शर्मा, कांस्टेबल दिलीप यादव, संजय यादव, छीतर सिंह, अरुण कुमार, महिला कांस्टेबल आकांक्षा, उप निरीक्षक श्री मिश्रीलाल चौधरी मय हमराह फोर्स चौकी कनैली थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

सम्पादक हिंदू देव प्रकाश शुक्ला प्रधान सम्पादक अभिषेक द्विवेदी मोबाइल नंबर:-9137026483