अपराध

सार्वजनिक शौचालय में लगा गंदगी का अंबार, छत भी टपक रही

त्योंथर/रीवा- जनपद के तहसील कार्यालय त्योंथर अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय की हालत खराब है, छत से भी पानी टपकता रहता है।
आपको बताते चलें की तहसील परिसर पचामा में बना सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा रहने से आस पास भारी बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं, इसके बावजूद छत से पानी टपकता रहता है जिससे गंदगी बनी रहती है। शौचालय में उपस्थित कर्मचारी संतोष से जब विषय पर बात की गई तो उसने बताया कि इसकी जानकारी इंजीनियर आशुतोष त्रिपाठी को दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब देख
ने वाली बात यह होगी की इस सार्वजनिक शौचालय से पानी टपकना कब बंद होगा गंदगी का अंबार कब समाप्त होगा।

रिपोर्ट- तहसील ब्यूरो कमलेश शुक्ला की रिपोर्ट