अपराध

रीवा:-पुलिस की निष्क्रियता से नगर में चोरों की बल्ले बल्ले


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
त्योंथर/रीवा- जनपद के त्योंथर तहसील अंतर्गत नगर परिषद त्योंथर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, किंतु पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज तक किसी भी चोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

आपको बताते चलें कि नगर परिषद त्योंथर में विगत एक माह में दर्जनों घर और दुकानों का ताला टूट चुका है यहां तक पोस्टऑफिस को भी चोरों ने नही छोड़ा, परिषद के चंद कदमो के पास पुलिस चौकी का होना और फिर भी लगातार चौकी के पास ही चोरों का चोरी करना यह प्रमाणित करता है कि क्या हमारे रक्षक ही निष्क्रिय हो चुके हैं। समाजसेवी शिवाकांत शुक्ला ने बताया कि हमारे यहाँ चोरी का होना पुलिस की निष्क्रियता हैं। आखिर क्यों चोर कर रहे मौज, और जनता है परेशान? अब तो जांच के बाद ही चलेगा कि दोषी कौन, किसके बल पर खुले आम हो रहीं चोरियां।


रिपोर्ट- कमलेश शुक्ला तहसील त्योंथर ब्यूरो चीफ