जनपद के "ढकौली" गांव में बेधड़क होकर चलाया जा रहा है अवैध पैथोलॉजी
आखिरकार स्वास्थ्य विभाग जनपद में किस बड़ी घटना होने का कर रहा है इंतजार
फतेहपुर यूपी के फतेहपुर जनपद में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री डा ब्रजेश पाठक के आदेशों की अवहेलना फतेहपुर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से करते हुए नजर आ रहा है।जहां जनपद में अवैध अस्पताल,अवैध पैथोलॉजी संचालित करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।दिखाई गई तस्वीर फतेहपुर जनपद के *"सदर कोतवाली" क्षेत्र के अंतर्गत "ढकौली" गांव की है जहां "ढकौली" ग्राम प्रधान के कार्यालय एवं आशीष मेडिकल स्टोर के ठीक बगल में अवैध रूप से पैथोलॉजी बेखौफ होकर संचालित की जा रही है। वहीं सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस पैथोलॉजी में न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही किसी अनुभव डॉक्टर की डिग्री लगी है तथा जांच रिपोर्ट बनाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है आखिरकार ऐसे अनुभवहीन पैथोलॉजी के संचालक भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर गलत जांच रिपोर्ट देते हैं और जनता इलाज करवाने के लिए परेशानी होती रहती है जहां अगल बगल बने मेडिकल स्टोरों की बल्ले बल्ले हो जाती है और गलत इलाज के चलते भोली भाली जनता मौत के आगोश में समा जाती है। वहीं लगातार खबर प्रकाशित किए जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग इन लोगों पर कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं कर पाया है।।