एहतेशाम खान
वर्मा चौराहे और बकंधा की सरकारी भांग की दुकानों से बिकता है गांजा 50 और 100 रुपए में जमकर बिकती है गांजे की पुडिया स्थानीय पुलिस और आबकारी की सेटिंग से होता है पूरा खेल फतेहपुर शहर की वर्मा चौराहे और बकंधा की सरकारी भांग की दुकानों से धडल्ले से गांजे की बिक्री की जा रही है, सुबह होते हो इन दोनों ही दुकानों में गांजे की खरीद-फरोख्त चालू हो जाती है, सूत्रों की माने तो इन दुकानों का संचालन गांजे की कारोबार में कई पीड़ियों से जुटे एक परिवार से जुड़ा व्यक्ति की कर रहा है, दुकानों में 50 से 100 रुपये में बहुत आसानी से गांजे की पुडिया आपको मिल जाएगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फतेहपुर जिले में वो अभियान उसका कोई भी असर होता नहीं दिख रहा है, शहर की वर्मा चौराहा और बकंधा की सरकारी भांग की दुकान में जमकर गांजे की बिक्री की जा रही है, दुकान के संचालक सेटिंग के जरिए हर महीने लाखों का गांजा अवैध तरीके से बिकवने में जुटे है।