अपराध

आरबीसी6-4 के तहत पांच पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



सूरजपुर/07 मार्च 2022/ कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 5 पीड़ित परिवारों को 20 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसमें तहसील सूरजपुर के ग्राम कंरजी निवासी मृतिका मीरा प्रजापति पति रामरतन जाति कम्हार की मृत्यु आग में जलने के कारण पति रामरतन आ. किशुन राम पुत्र धीरज व पुत्री होली को व तहसील सूरजपुर के ग्राम केशवनगर निवासी मृतिका सरस्वती सिंह पति बलराम सिंह जाति गोंड की तलाब के पानी में डूबने के कारण पति बलराम आ. गोपाल सिंह एवं तहसील सूरजपुर के ग्राम कैलासपुर निवासी मृतिक मानसाय आ. उजियार जाति रजवार की कुआं के पानी मंे डूबने के कारण पत्नी रगमेन पति स्व. मानसाय व तहसील भैयाथान के ग्राम करकोटी निवासी मृतिका पार्वती पति हुकुम साय जाति लोहार की मृत्यु कुआं के पानी में डूबने के कारण से पति हुकुम साय आ. रामप्रसाद को एवं तहसील लटोरी के ग्राम महेशपुर निवासी मृतक योगेन्द्र राजवाडे आ. दिगम्बर राजवाडे जाति रजवार की मृत्यु सर्प काटने के कारण से पिता दिगम्बर राजवाडे आ. कवलसाय राजवाडे को 4-4 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है।
यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।


31 मार्च तक आधार कार्ड का सत्यापन ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

सूरजपुर/07 मार्च 2022/ भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त हितग्राहियों को ई-केवाईसी पीएम-किसान पोर्टल में कराना अनिवार्य कर दिया गया है, इस संबंध में जिले के उप संचालक कृषि श्री दिनेश चंद कोसले ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सभी पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाड़ा रोकने हेतु ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर ही ई-केवाईसी अपडेट के लिए ऑप्शन दिया गया है, किसान स्वयं एवं लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से अपना आधार नंबर को सत्यापित करा सकते है।
कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक की गई है। शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च तक आधार कार्ड का सत्यापन ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त की राशि प्रदाय नहीं की जायेगी। जिले के 130220 कृषकों को ई-केवाईसी कराना शेष है।